Tel Aviv : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हमास के साथ युद्ध तथा इसे व्यापक संघर्ष में तब्दील होने से रोकने के लिए कूटनीतिक पहल के तहत बुधवार को इजराइल पहुंचे. यहां इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका स्वागत किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | US President Joe Biden leaves from Ben Gurion Airport. He has arrived in Tel Aviv, Israel amid Israel-Hamas conflict.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/sj5AyJ7j3L
— ANI (@ANI) October 18, 2023
#WATCH | US President Joe Biden arrives in Tel Aviv, Israel amid Israel-Hamas conflict. Israel PM Benjamin Netanyahu and President Isaac Herzog receive him at Ben Gurion Airport.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/KD7qsp6VGw
— ANI (@ANI) October 18, 2023
अरब नेताओं के साथ बाइडन की बैठक रद्द हो गयी
गाजा पट्टी में एक अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत को लेकर पूरे पश्चिम एशिया में आक्रोश फैल गया है जिसके कारण इजराइल-हमास युद्ध की चुनौती और मुश्किल हो गयी है. बाइडन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जॉर्डन की भी यात्रा करने वाले थे, लेकिन वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अरब नेताओं के साथ उनकी बैठक रद्द हो गयी, जिससे संघर्ष के इस क्षण में अहम बातचीत के लिए नेताओं की आमने-सामने की बैठक का मौका नहीं मिल पाया.
हमास ने इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार बताया
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा, अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ होने वाली बाइडेन की शिखर बैठक अब नहीं होगी.
मंगलवार को अल अहली अस्पताल में विस्फोट के लिए हमास ने इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार बताया, लेकिन इज़रायल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमला हमने नहीं किया, इस्लामी गुट के एक रॉकेट के कारण विस्फोट हुआ.
बाइडन अब केवल तेल अवीव में रुकेंगे
बाइडन अब केवल तेल अवीव में रुकेंगे, जहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान उनके, गाजा में अहम मानवीय सहायता के लिए मार्ग उपलब्ध कराने पर जोर देने की संभावना है. सात अक्टूबर को हमास के हमलों के जवाब में इजराइल गाजा पर संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. हमास के हमले में 1,400 इजराइली नागरिकों की मौत हो गयी.
[wpse_comments_template]