Ranchi : केंद्र सरकार की कई नीतियों के खिलाफ 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय भारत बंद बुलाया गया है. इस दौरान एचईसी काम करने जा रहे कर्मी पर हमला हुआ है. झारखंड में भी कई मजदूर यूनियन भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ यूनियन बंदी के खिलाफ भी है.
सोमवार जब कुछ कर्मी काम करने के लिए एचईसी कारखाना पहुंचे तो हड़ताल का समर्थन कर रहे लोगों ने उन पर हमला किया. जिसमें कई कर्मी घायल हो गये. घायल कर्मी को एचईसी के वेलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है और हमला करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : लकड़ी माफियाओं ने जंगल से काटे हजारों पेड़, पुलिस ने जब्त किया आरा मशीन
गाली गलौज के बाद मारपीट की गई

हमला में घायल कर्मी प्रकाश कच्छप, सतनारायण बड़ाईक, संजय कुमार एकराउफ् अंसारी ,एबी आजाद शामिल है. सभी घायल कर्मियों ने धुर्वा थाना में एफ आई आर दर्ज कराया है. घायल कर्मी एबी आजाद ने बताया की ड्यूटी जाने के दौरान हमे रोका गया और इसके बाद हरेंद्र यादव और भवन सिंह ने हमारे साथ गाली गलौज करके मारपीट शुरू कर दी. हम पांचों को बहुत बेरहमी से मारा. इन्होंने ही 28 मार्च को एचईसी बंद का आह्वान किया था
केंद्रीय ट्रेड संघों के एक फोरम ने बुलाया बंद
केंद्रीय ट्रेड संघों के एक फोरम ने 28 मार्च और 29 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया है. यह भारत बंद मोदी सरकार की उन नीतियों के खिलाफ बुलाया जा रहा है, जिनसे कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर गलत असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, 7 दिनों में 4 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 114 में पार
[wpse_comments_template]