Search

कुपोषण पर वार : झारखंड के सरकारी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन, उगाए जाएंगे फल व सब्जियां

Ranchi : राज्य के सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील में पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए राज्य सरकार किचन गार्डन बनाने की तैयारी में है. किचन गार्डन के लिए सरकार सरकारी स्कूलों के खाली जमीनों का उपयोग करेगी. इन खाली जमीनों पर सरकार पौष्टिक सब्जी और फल उगाने काम करेगी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, राज्य में कुल 28,010 प्राथमिक और 15,970 उच्च प्राथमिक स्कूल है. इसमें से 70 से 80 प्रतिशत स्कूलों के पास अपना भवन, खेल का मैदान और अतिरिक्त जमीन है. सरकार का मानना है कि इस किचन गार्डन में नियमित तरीके से सब्जी और फल का उत्पादन होते रहे, तो मिड डे मील में बच्चों को पौष्टिक आहार निरंतर मिलता रहेगा. इससे राज्य में कुपोषण की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. इस दिशा में पहल करने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को किचन गार्डन योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी खाद आपूर्ति विभाग द्वारा दिया गया है. बता दें कि बाल पोषण को बढ़ावा देने के लिए मिड डे मील का नाम बदलकर ‘पीएम पोषण शक्ति‘ कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/plant-and-protect-a-tree-in-your-campus-the-government-will-give-5-units-of-electricity-free-hemant-soren/">BIG

NEWS : अपने कैंपस में एक पेड़ लगाएं व संरक्षित करें, सरकार देगी 5 यूनिट बिजली फ्री – हेमंत सोरेन

राज्य में कुपोषण एक बड़ी समस्या

झारखंड में बच्चों के कुपोषण की गंभीर समस्या है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ सर्वेक्षण - 5 की रिपोर्ट के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के 36 लाख बच्चों में से 15 लाख के करीब (करीब 42 प्रतिशत) कुपोषित है. जिसे देखते हुए किचन गार्डन की योजना बनाई गई है. किचन गार्डेन ऐसे विकसित होगी, जिससे बच्चों के खेल-कूद की गतिविधियां प्रभावित न हों. विभाग द्वारा जारी निर्देश में अधिकारियों को कहा गया है कि स्कूलों की खाली जमीन को किचन गार्डेन के तौर पर विकसित कर बच्चों के खेल-कूद की गतिविधियां प्रभावित न हों. किचन गार्डन में मौसमी हरी सब्जियों के साथ कई तरह के फल जैसे- केला, अमरूद, पपीता, जामुन आदि भी लगाये जायेंगे. इस काम में मनरेगा और वन विभाग के श्रमिकों की मदद ली जायेगी. ग्राम शिक्षा समितियां इस किचन गार्डेन की देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगी.

हेमंत सोरेन सरकार स्कूलों में पठन - पाठन से लेकर बच्चों के पोषण स्तर सुधारने को निरंतर प्रयासरत : जगरनाथ महतो

बीते दिनों राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी कहा था कि हेमंत सोरेन सरकार स्कूलों में पठन-पाठन से लेकर बच्चों के पोषण तक का स्तर सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में योजनाएं बनाकर ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बनने वाले ``किचेन गार्डेन`` को पोषण वाटिका का नाम दिया जा रहा है. यहां वैसी सब्जियां और फल उगाये जायेंगे, जिससे बच्चों का पोषण स्तर बेहतर हो सके. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-comment-it-seems-that-the-existence-of-the-river-harmu-is-about-to-end-it-is-full-of-plastic/">हाईकोर्ट

की टिप्पणी : लगता है हरमू नदी का अस्तित्व खत्म होने वाला है, इसमें प्लास्टिक का अंबार लगा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp