Search

सहरसा में पुलिस टीम पर हमला : अफसर समेत छह जवान घायल, फाड़ी वर्दी

Saharsa :   बिहार के सहरसा जिले से एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है. इस दौरान अफसर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली और स्टार नोच डाले. इसे भी पढ़ें : कनिका">https://lagatar.in/kanika-anbha-increased-the-pride-of-jharkhand-became-ifs-topper/">कनिका

अनभ ने बढ़ाया झारखंड का मान, बनीं IFS टॉपर
दरअसल कासीमपुर टोलवा के पास पुलिस एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ले रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति बाइक पर तीन ड्रम लेकर जा रहा था. पुलिस की गाड़ी देख उसने वाहन घुमाने की कोशिश की, जिससे एक ड्रम गिर गया. वह दो ड्रम लेकर भाग निकला और गाड़ी मौके पर ही छोड़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक और ड्रम जब्त कर लिए. तलाशी लेने पर पाया गया कि ड्रम में ताड़ी भरी थी. थोड़ी देर बाद उक्त व्यक्ति के परिजन वहां पहुंचे और बाइक ले जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस के साथ बहस शुरू कर दी. देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई. इस हिंसक झड़प में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को हल्की चोटें आईं, जबकि पुअनि मालेश्वर यादव, हरिमोहन बैठा, विषुदेव यादव, सकलदेव यादव और चौकीदार राजेश रोशन गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बनमा ईटहरी पीएचसी में कराया गया है. सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी लोग इस हमले में शामिल थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-drugs-racket-busted-three-smugglers-including-rjd-leader-arrested-with-opium/">मोतिहारी

: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, RJD नेता सहित तीन तस्कर अफीम के साथ गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp