NewDelhi : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वालों को ‘राक्षसी प्रवृत्ति’ वाला बताया था. इस पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि अपने ‘शहजादे’ को लॉन्चच करने में विफल रहने के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी ने मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है. भाजपा के कई नेताओं ने विपक्षी दलों पर निशाना साधने के लिए हरियाणा में एक रैली में कांग्रेस महासचिव की टिप्पणी वाला वीडियो क्लिप साझा किया. जिसमें सुरजेवाला एक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि युवाओं के भविष्य को (मनोहर लाल) खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लाकर बेच रहे हैं…नौकरी मत दो, मौका तो दो. भाजपा, जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो. जो लोग भाजपा और जजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.
भाजपा के लिए जनता ही जनार्दन, पर कांग्रेस के लिए राक्षस
सुरजेवाला के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बार-बार चुनावी हार ने कांग्रेस को ‘अप्रासंगिक’ बना दिया है. इस तरह की बेतुकी टिप्पणियां संकेत देती हैं कि पार्टी ने स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला कर लिया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है. एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक (नरेंद्र मोदी जी) हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है, जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है. देश की जनता इस फर्क को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत के मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी.
बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”… pic.twitter.com/GZvKVOcVa5
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 14, 2023
इस तरह की मानसिकता के कारण पार्टी खो चुके हैं जनाधार
भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि कांग्रेस, उसके शीर्ष नेतृत्व और उनके दरबारियों की इस तरह की मानसिकता के कारण उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के खास सुरजेवाला. श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है.
भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला। श्राप भी दे रहे हैं!
कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और ज़लील होना है। pic.twitter.com/FXUYkBzomh
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 14, 2023
‘बुलडोजर चलाने वाले’ लोग ‘असुर’ नहीं तो क्या देवता हैं-सुरजेवाला
भाजपा को वोट देने वालों को ‘राक्षसी प्रवृत्ति’ बताने वाले बयान पर विवाद बढ़ने पर सुरजेवाला ने स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने अपनी टिप्पणियों का बचाव किया और भाजपा पर उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों की हत्या करने के लिए शब्दों से चिपके रहने का आरोप लगाया. उन्होंने हरियाणा की भाजपा एवं जननायक जनता पार्टी की गठबंधन पर सरकार पर फिर से तीखा प्रहार किया. कहा कि युवाओं के भविष्य पर ‘बुलडोजर चलाने वाले’ लोग ‘असुर’ नहीं तो क्या देवता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात को तिल का ताड़ बनाया गया है और वह ‘गीदड़ भभकियों’ से डरने वाले नहीं है तथा जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.
भरा नही जो करुणा से,
जिसको जनजन से प्यार नही !
शासक नही वह असुर है,
जिसे किसान,-मजदूर-अबला-युवा से प्यार नही !!संवाद में भावना और भावुकता शब्दों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे कोई संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है।
जैसे कौरवों ने पांडवों के साथ छल करके उनके अधिकार छीने…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 14, 2023
Leave a Reply