Search

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं : पत्रकार यूनियन

Ranchi : झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रांची इकाई ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा पत्रकार सौरव शुक्ला के साथ किए गए व्यवहार को लेकर निंदा की है. पत्रकार को कार्य करने से रोकने व उनके हाथ से माइक आईडी छीनने सरासर गलत ठहराया है. यूनियन की ओर से कहा गया कि जिस तरह से एसएसपी सरकार के आदेश के अनुसार अपना कार्य कर रहे थे, उसी प्रकार पत्रकार भी अपने संपादक के आदेश के अनुसार कार्य कर रहे थे. कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने झारखंड सरकार से मांग की है कि, ऐसे पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दूसरी जगह पदस्थापित करें. ऐसे कार्य कर झारखंड सरकार को बदनाम करने की साजिश है. झारखंड सरकार लगातार पत्रकार हित में कार्य करने का प्रयास कर रही है. पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन और सचिव अजय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जरूरत पड़ी तो आत्मसम्मान के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे. लेकिन पत्रकारों के दुर्व्यवहार को सहन नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-give-vote-to-dictatorial-forces-for-the-rights-of-jharkhand-kalpana/">गिरिडीह

: झारखंड के हक के लिए तानाशाही ताकतों को दें वोट की चोट- कल्पना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp