Search

आदिवासी आस्था पर हमला: सरकार की तानाशाही के खिलाफ उबाल

Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल के सामने बन रहा रैंप और काम शुरू करने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ आदिवासी संगठनों की आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नगड़ा टोली सरना भवन स्थित में आदिवासी संगठन प्रतिनिधियों ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अल्बर्ट एक्का चौक के सामने पुतला जलाया जाएगा. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि रैंप पर दोबारा काम शुरू हुआ है. आज भी सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. सरना स्थल के सामने रैम्प निर्माण के विरोध में आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों की आस्था और अधिकारों का दमन कर रही है. प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि रैम्प शुरू करने के नाम पर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. अगर आदिवासी समाज नाराज हुआ, तो सत्ता में फिर कभी वापसी नहीं होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी विधायकों में भी रैम्प मामले जैसे गंभीर मामलों पर आवाज उठाने की हिम्मत नहीं रही. प्रेम शाही मुंडा ने चेतावनी दी कि जनता के बीच जाकर धर्म के मसले पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं सीएम आवास का घेराव और पुतला दहन व राज्यस्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. कुंदरसी मुंडा ने सिरमटोली सरना स्थल विवाद का जिक्र करते हुए कहा, सरकार दस फीट जमीन जबरन अधिग्रहित कर रही है. यह जमीन आदिवासियों की है. इसे किसी भी कीमत पर वापस लिया जाएगा. आंदोलन का बिगुल बज चुका है. आक्रोशित आदिवासी नेताओं ने कहा कि झारखंड हमारा है, सरना स्थल हमारा है, फिर भी हमारी आस्था को रौंदा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एचईसी प्रबंधन, जिसे कभी आदिवासी समाज ने जमीन दी थी, आज वही आदिवासियों को उनकी जमीन से खदेड़ रहा है. वक्ताओं ने कहा कि अबुआ सरकार आदिवासियों की आस्था की हत्या कर रही है. धार्मिक स्थलों पर भावनाओं से खिलवाड़ हो रहा है. सरकार आदिवासियों के अधिकारों का हनन कर रही है. मौके पर कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, प्रेमशाही मुंडा, रवि मुंडा, आकाश तिरकी, अशोक बड़ाईक, राहुल तिर्की, संगीता कच्छप, पवन तिर्की, बासुदेव भगत, सुशिला कच्छप, सनी हेमरोम, श्याम लाल मुंडा समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक

सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी
Follow us on WhatsApp