Search

खूंटी में सर्वे कर रही सहिया पर टांगी से किया हमला, आरोपी फरार

राफेल कंडुलना पर आरोप

Khunti: कोविड को लेकर गांवों में सर्वे कर रही सेविका और स्वास्थ्य सहिया पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जाता है कि मंगलवार को सेविका कर्मेला तोपनो उनुकदा अखड़ा के पास अपना वर्क रिपोर्ट बनाने में लगी थी. इसी दौरान काम में व्यस्त सेविका पर गांव के ही राफेल कंडुलना ने टांगी से वार कर दिया.

बताया जाता है कि इससे पूर्व भी सहिया फिलोमीना भेंगरा राफेल के घर सर्वे करने गयी थी तो उसे भी मारपीट करने की बात कहते हुए धमकाया था और भगा दिया था. राफेल का कहना था कि उसकी मां की वैक्सीन लेने के कुछ दिन बाद ही मौत हो गई थी. कहा था कि अब हम पूरे गांव में न ही किसी को वैक्सीन लेने देंगे और न ही किसी को सर्वे करने देंगे. इस दौरान राफेल द्वारा टांगी चलाने से कर्मेला को हल्की चोटें भी आई हैं.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchis-seven-inspectors-and-one-sub-inspector-transferred/79255/">रांची

के सात इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला      

ग्रामीणों ने राफेल को शांत कराया

बताया जाता है कि किसी तरह ग्रामीणों ने राफेल को शांत कराया. इस मामले पर बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि आरोपी फरार है. इस तरह की हरकत करने वालो को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आपको वैक्सीन के बारे में गलत बात समझाता है तो उसका नाम गुप्त रूप से बताएं.

इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-continues-to-attack-modi-government-questions-zero-vaccine-policy-black-fungus/79312/">राहुल

गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, जीरो वैक्सीन नीति, ब्लैक फंगस पर सवाल दागे     

सेविका बहमनी डोडराय को मिली धमकी

बताया जाता है कि इस वजह से वैक्सीन के लिए चल रहे सर्वे और जागरुकता कार्यक्रम में लगे कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जरिया, हुसिर, फटका और उडिकेल सहित कई पंचायतों में काम कर रहे कर्मियों को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गितिलपीढ़ी, महराओढ़ा, डिलीचुवां और सेतादिरी में सर्वे कर रही सहिया बहमनी डोडराय और सेतेंग भेंगरा को भी सर्वे बंद करने की धमकी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-   प्रभारी">https://lagatar.in/ranchi-university-relying-on-the-principals-in-charge-and-contracted-teachers-has-made-a-permanent-appointment-only-once-after-the-formation-of-the-state/79767/">प्रभारी

प्राचार्यो और अनुबंधित शिक्षकों के भरोसे रांची यूनिवर्सिटी, राज्य गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई है स्थायी नियुक्ति     

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp