Search

भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश, सेना ने पाक का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया

 Lagatar Desk ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान व पीओके के 9 आतंकी संगठनों के अड्डों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. भारत ने आज S-400 का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम औऱ रडार को ध्वस्त कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  लाहौर, रावलपिंडी, अटक, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, छोर और कराची में बड़े ड्रोन हमले किये गये. इन हमलों में कम से कम 8 आतंकवादी मारे गये, कई घायल हुए और पाकिस्तान के हवाई रक्षा रडार सिस्टम नष्ट हो गये.
भारत की तरफ से कहा गया है कि सात मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, भारतीय सेना द्वारा जिसे हवा में नाकाम कर दिया गया. पाकिस्तान की सेना ने देश के जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई की. भारत ने रूसी एस-400 का इस्तेमाल कर पाक के मंसूबे को फेल कर दिया.  इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने लाहौर और रावलपिंडी समेत पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किये.
जिन शहरों में पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की, उनमें जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, आदमपुर, जालंघर, बठिंडा, भुज, उत्तरलाई, कपूरथला, आवंतीपुर,  जैसे शहर शामिल है. पाकिस्तान ने इन शहरों में ड्रोन व मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने रोक दिया. साथ ही जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया.
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना सीमा क्षेत्र में लगातार हमले कर रही है. फायरिंग कर रही है. मिसाइल से निशाना बनाया जा रहा है. आज भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबिक दो दर्जन से अधिक आम लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की. जम्मू-कश्मीर,  पंजाब, राजस्थान और गुजरात के भुज, अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, भुज जैसे अहम ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत के Integrated Counter-UAS Grid और Air Defence Systems ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. उन ड्रोन और मिसाइलों का मलबा देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद हो रहा है.
खबर है कि भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली से कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया. एएनआई ने कई डोमेन विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एस-400  ने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक सरकारी पुष्टि नहीं की गयी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार पाक में मौजूद चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को ड्रोन हमलों में भारी नुकसान पहुंचा है  बता दें कि पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है. पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार है. पंजाब में ही बुधवार रात अमृतसर में धमाके सुने गए. गुरुवार सुबह यहां 3 गांवों में रॉकेट मिले हैं. डिफेंस एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट्स फायर किये गये और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-more-than-100-terrorists-killed-in-army-action/">ऑपरेशन

सिंदूर : सेना की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp