Search

ब‍िजली कनेक्‍शन काटने के नाम ठगी का प्रयास, डीसी के नाम बनाया फर्जी अकाउंट

Ramgarh : साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. अपराधी एक अनजान नंबर से बिजली उपभोक्‍ताओं को ब‍िल बकाया होने और कनेक्‍शन काट देने का मैसेज भेज रहे हैं. कनेक्‍शन कटने से बचना है तो एक नंबर दिया है, उस नंबर पर संपर्क करने की बात कह रहे हैं. कई उपभोक्‍ताओं ने ऐसा मैसेज म‍िलने की श‍िकायत कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में रामगढ़ के विद्युत कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली बिल भुगतान के ल‍िए इस तरह का कोई भी मैसेज नहीं भेजा जाता है. उन्‍होंने उपभोक्ताओं से इस तरह के किसी भी मैसेज का कोई जवाब नहीं देने और मैसेज के माध्यम से प्राप्त लिंक पर किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करने की अपील की है. कार्यपालक अभियंता ने इस तरह के मैसेज को फेक बताया. रामगढ़ डीसी के नाम से बनाया फेक अकाउंट साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है क‍ि बड़े-बड़े अध‍िकार‍ियों के नाम से फेक अकाउंट बनाने से भी बाज नहीं आ रहा है. अपराधियों ने रामगढ़ डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है. इस नंबर से मैसेज कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने भी इस नंबर से आए मैसेज अथवा फोन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : तबीयत">https://lagatar.in/speaker-rabindranath-mahato-did-not-go-to-canada-due-to-ill-health/">तबीयत

खराब होने की वजह से कनाडा नहीं गये स्पीकर रवींद्रनाथ महतो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp