Search

बेरमो में संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया नाकाम

Bermo :  एक बार फिर बेरमो में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसे नाकाम कर दिया. बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कंजकिरो मोड़ स्थित असमाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर परिसर में एक जानवर (सुअर) का सिर काटकर टांग दिया था. घटना मंगलवार की सुबह साढे दस बजे की है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने कटा हुआ सिर जब्त कर थाना ले गयी. लेकिन जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वहां भीड़ जुटने लगी. कुछ ही देर में ग्रामीण सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. माहौल बिगड़ता देख कंजकिरो मोड़ स्थित दुकानों को चलाकी से बंद करवा दिया, ताकि तोड़ फोड़ से बचा जा सके. बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने मौके की नजाकत को देखते हुए आसपास के थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर माहौल को शांत कराया. जानकारी के अनुसार पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे को जैसे ही जानवर का सिर रखे जाने की सूचना मिली वे पुलिस के जवान के साथ बाइक से मंदिर परिसर पहुंचे और सबसे पहले जानवर का कटा हुआ सिर को वहां से जब्त कर बोकारो थर्मल थाना ले गए. इसके जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने में लग गए. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/in-dhanbad-zilla-parishad-president-bjps-account-elections-on-june-15/">धनबाद

में जिला परिषद अध्यक्ष BJP के खाते में, 15 जून को चुनाव https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/111.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पुलिस ने ग्रामीणों को दिया भरोसा 

सड़क जाम कर रहें ग्रामीणों को थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. घटना को लेकर थाने में आहुत शांति समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया. हांलाकि पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई, लेकिन बुद्धिजीवियों के प्रयास से मामला शांत हो गया.मौके पर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर मो. रूस्तम सहित छह थाना की पुलिस ने कंजकिरो मोड़ में कैंप कर दिया. जिसमें बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, गांधीनगर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह, आइइएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे, बोकारो थर्मल थाना के अनि अनुप नारायण सिंह दल-बल के साथ कैंप किए हुए हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-coal-trader-missing-clothes-and-mobiles-found-near-rukka-dam/">रांची

: कोयला कारोबारी लापता, रुक्का डैम के पास से मिले कपड़े और मोबाइल

कई समाजिक और गणमान्य पहुंचे 

घटना की सूचना मिलने पर कंजकिरो पंचायत के पूर्व मुखिया उदय अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र कुमार रंजन, मुखिया प्रतिनिधि रेवतलाल महतो, प्यारेलाल महतो, संजय कुमार अग्रवाल, पिन्टू अग्रवाल, मुकेश कुमार प्रजापति, रामलखन महतो, निरंजन अग्रवाल, बबलू प्रजापति, भरत पांडेय, त्रिलोकी पांडेय, संजय गिरी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मंदिर परिसर पहुंचे और पुलिस को भरोसा दिलाया और कहा कि निर्दोष फंसे नहीं और दोषी पर कठोर कार्रवाई करें.रांची की घटना को देखते हुए पुलिस चौकस दिखी : रांची में हुई घटना को देखते हुए बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा दिशा-निर्देश पर पुलिस चौकस दिखी. तेज धूप में भी पुलिस सड़क पर खड़ी रहीं और ऑन-द-स्पॉट मामला दर्ज की. इधर, बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने इस मामले में कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी. बहुत जल्द दोषी को पकड़ा जाएगा।.थाना प्रभारी मंदिर परिसर को कराया शुद्विकरण : थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान और ऋषिकेश कुमार दुबे ने पुरोहित भरत पांडेय व त्रिलोकी पांडेय से पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर का शुद्धिकरण कराया. ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp