Medininagar : पलामू जिले में दो मासूम बच्चों को गायब करने की कोशिश का मामला सामने आया है. ग्रामीणों व पुलिस की तत्परता से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. इस मामले में एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला कई भाषाओं में बात कर रही है और अपनी पहचान छुपाने की कोशिश कर रही है. पुलिस उसके नाम-पते का सत्यापन कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, एक परिवार ने शुक्रवार को घरेलू काम के लिए एक महिला को रखा था. महिला शुक्रवार को पूरे परिवार के साथ सामान्य व्यवहार करती रही, जिससे किसी को शक नहीं हुआ. लेकिन शनिवार सुबह महिला घर में मौजूद दो बच्चों को लेकर बाहर निकल गई. महिला का इरादा बच्चों को लेकर फरार होने का था.
जब काफी देर तक बच्चे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना और टाउन थाना पुलिस सक्रिय हुई और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सिंगरा खुर्द इलाके से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया. सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि संबंधित महिला को सदर थाना में हिरासत में लेकर जांच पूछताछ की जा रही है. महिला से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment