MumbaI : 1993 बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेनन (Yakub Memon) की कब्र को मजार बनाने की कोशिश की खबर के बाद भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमलावर हो गयी है. जान लें कि याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी देने के बाद मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. याकूब बम धमाकों के दूसरे दोषी टाइगर मेमन का भाई है. टाइगर मेमन पर हाल ही में एनआईए द्वारा 15 लाख का इनाम घोषित किया गया है.
Maharashtra | Lighting arrangements that were put up at the grave of 1993 Mumbai blasts convict Yakub Memon are now being removed. Latest visuals from Bada Qabrastan in Mumbai. pic.twitter.com/i3rOi2VgVl
— ANI (@ANI) September 8, 2022
इसे भी पढ़ें : अमित शाह की सुरक्षा में चूक की खबर, मुंबई में उनके आस-पास घूम रहा आंध्र प्रदेश के सांसद का PA गिरफ्तार
टाइगर मेमन वर्तमान में पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के साथ रहता है
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार टाइगर मेमन वर्तमान में पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के साथ ही रहता है. कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम के कहने पर ही मेमन बंधुओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई को सीरियल धमाकों से दहलाने की साजिश रची थी. जानकारी सामने आयी है कि याकूब मेमन की कब्र के इर्द-गिर्द मार्बल लगाया गया है. वहां लाइटिंग भी की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी आज सुबह 118 भारत यात्रियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़े
तीन माह पहले कब्र पर मार्बल लगाने और लाइटिंग का काम हुआ
खबर है कि वहां तीन माह पहले कब्र पर मार्बल लगाने और लाइटिंग का काम हुआ था. भाजपा नेता राम कदम ने जब इसे लेकर हल्ला बोला तो मुंबई पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंची. वहां से लाइटिंग हटा दी गयी. मुंबई पुलिसने इस मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि शब-ए-बारात के समय याकूब की कब्र पर लाइटिंग लगाई गयी थी.
भाजपा ने इस घटनाक्रम के लिए उद्धव ठाकरे की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार को जिम्मेदार करार दिया है.
Leave a Reply