यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना पड़ता इंतजार
उल्लेखनीय है कि मशीन के शुरू होने से कोविड प्रोटोकॉल के पालन में भी सहूलियत होती. यात्रियों को एक जगह टिकट के इंतजार में देर तक खड़ा नहीं होना पड़ता. स्टेशन प्रबंधक आर एन साह ने बताया कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट प्राप्त करने के लिए सभी रेल यात्री को स्मार्ट कार्ड लेना होगा. यह स्मार्ट कार्ड रेलवे टिकट काउंटर पर उपलब्ध है. टिकट काउंटर पर ही स्मार्ट कार्ड को कम से कम ₹20 का रिचार्ज कर सकते हैं. इस स्मार्ट कार्ड का प्रयोग प्लेटफार्म टिकट,एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) का नवीकरण सहित अन्य टिकट क्रय संबंधी कार्य में होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेलवे टिकट काउंटर में 400 स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हैं. टिकट के लिए पेपर रोल भी आ चुका है. मशीन चालू नहीं होने के कारण स्मार्ट कार्ड का वितरण नहीं हो रहा है.आसनसोल डिवीजन से शीघ्र आएंगे प्रशिक्षक
उन्होंने कहा कि जल्द ही आसनसोल डिवीजन द्वारा प्रशिक्षक को भेजा जाएगा, जो यहां के कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. विदित हो कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन बिजली से चलती है. लेकिन जहां इन मशीनों को लगाया गया है, वहां बारिश से बचाव की कोई सुविधा नहीं है. हल्की बारिश में भी यह लाखों की मशीन खराब हो सकती है. रेल कर्मियों सहित रेल यात्रियों की भी मंशा है कि ऑटोमेटिक टिकट वैंडिंग मशीन की सुविधा जल्द बहाल हो. बारिश से बचाव की व्यवस्था भी की जाए. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-two-youths-on-bike-injured-due-to-vehicle-collision/">निरसा:वाहन के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment