Search

खदानों की नीलामी से मिलेगा 5000 करोड़ राजस्व, आयरन ओर, सोना सहित दो दर्जन खदानें नीलामी को तैयार

Ranchi: राज्य में कई खनिजों की खदानें नीलामी के लिए तैयार है. खनिज खदानों की नीलामी से राज्य सरकार को लगभग पांच हजार रुपए मिलेंगे. इस राशि से कल्याणकारी योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी. बताते चलें कि राज्य में झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को खनिजों का पता लगाने और खनन गतिविधि को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी मिली है. यह कंपनी राज्यभर में लौह अयस्क, कोयला, तांबा, बॉक्साइट, सोना सहित अन्य खनिजों का पता लगाएगी. डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के लिए नई आर्कजीआईएस सॉफ्टवेयर पैकेज खरीदा जाएगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिये भू-वैज्ञानिक मैपिंग के साथ अन्वेषण रिपोर्ट और खनन योजनाएं तैयार किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें - जमीन">https://lagatar.in/acb-arrested-a-ci-who-was-demanding-bribe-from-a-woman-in-the-name-of-land-mutation-while-taking-bribe/">जमीन

के म्यूटेशन के नाम पर महिला से घूस मांग रहे सीआई को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इन कोल ब्लॉक से उत्पादन जल्द

वहीं चार को ब्लॉक से भी जल्द शुरू हो जाएगा. इसमें से पलामू में स्थिति रजहारा ऩॉर्थ कोल ब्लॉक फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड को आबंटित किया गया है. हजारीबाग में स्थिति बदाम कोल ब्लॉक एनटीपीसी को आवंटित किया गया. हजारीबाग में स्थिति मोईत्रा कोल ब्लॉक जेएसडब्ल्यू को आबंटित किया गया है और लातेहार में स्थित तुबेद कोल ब्लॉक डीवीसी को आबंटित किया गया है. इन कोल ब्लॉक से जल्द ही कोयला का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

दो दर्जन खदानों की भी नीलामी जल्द

झारखंड के लगभग दो दर्जन खदानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसमें 11 आयरन ओर की खदानें सहित पांच सोना की खदानें भी शामिल हैं. जिन सोना के खदानों की नीलामी होगी, उनमें पूर्वी सिंहभूम के भीतरडीरी और जोजोडीह खदान, सरायकेला-खरसांवा का हेबन सेमा, बीतापुर-सोकानडीह और रामपुर कासीडीह सोना की खदानें शामिल हैं. वहीं चाईबासा की 11 आयरन ओर की खदानें नीलामी के लिए तैयार है. इसके अलावा चार लाइम स्टोन, एक बेल मेटल और एक कॉपर खदान की भी नीलामी होगी. कॉपर और बेस मेटल की खदान गिरिडीह में है. जबकि लाइम स्टोन के दो खदान रांची और दो खदान रामगढ़ में हैं. इसके अलावा चार बॉक्साइट खनिज खदान, एक कॉप, छह ग्रेफाइट, दो लाइम स्टोन के खदानों भी 2025 में नीलामी के लिए तैयार हो जाएंगे. इन खदानों का अन्वेषण कार्य अंतिम चरण में हैं.

बनहर्दी कोल ब्लॉक से जल्द मिलेगा कोयला

लातेहार के बनहर्दी कोल ब्लॉक से जल्द ही पतरातू में निर्माणाधीन 4000 मेगावाट के पावर प्लांट को कोयला मिलेगा. इसके लिए पतरातू विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड ने पुर्नवास और पुर्नव्यवस्थापन नीति जारी कर दी है. जारी नीति के तहत ऐटे, बनहरदी, बारी, रामपुर, सुरली,टोटा, सबानो, जलदगा के रैयती और निजी स्वामित्व वाले भूमि के लिए एक मुश्त 37 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा. वहीं बरवाडीह के रैयती भूमि के लिए प्रति एकड़ 41 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. आवासी भूमि के लिए एक मुश्त 60 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही अधिग्रहित क्षेत्र में आने वाली परिसंपत्तियों के लिए उसका मुल्यांकन कर अलग से भुगतान किया जाएगा. साथ ही खनन परियोजना क्षेत्र के निवासियों के जीवन स्तर का भी ख्याल रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें -चर्चित">https://lagatar.in/famous-rebecca-pahadin-murder-case-supreme-court-refuses-to-grant-bail-to-mustaqim/">चर्चित

रेबिका पहाड़िन हत्याकांड: मुस्तकीम को सुप्रीम कोर्ट ने बेल देने से किया इंकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp