Gumla: दो बड़े पुलिस अधिकारी के आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की देर शाम शहर के करम टोली रोड स्थित एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर बन तालाब पुल के पास हुई है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान शहर से सटे चाहाचेटर के रहने वाले नारायण सिंह के रूप में की गई है. इसे भी पढ़ें-
पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-nomination-took-place-in-the-fourth-phase-dozens-of-head-candidates-filled-the-form/">पंचायत
चुनाव : चौथे चरण में नामांकन को मची आपाधापी, दर्जनों मुखिया प्रत्याशियों ने भरा पर्चा क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, नारायण सिंह दूध लेने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में हत्या हुई है,हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट कर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें-
चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-three-cane-ieds-recovered-in-banragada-forest-destroyed-by-police/">चक्रधरपुर
: बानरागाड़ा जंगल में तीन केन आइईडी बरामद, पुलिस ने किया नष्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment