Ranchi : रांची के बड़ा तालाब स्थित औघड़ भगवान राम आश्रम में परमपूज्य अघोरेश्वर महाविभूति कलश व चरणपादुका स्थापना दिवस और आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन छत्तीसगढ़ से आये पूज्य उत्साही राम जी ने अघोरेश्वर स्मृति स्थल पर पूजा अर्चना की. इसके बाद अघोरान्ना पारो मंत्र: नास्ति तत्वम गुरु परम का 24 घंटे का अष्टयाम कीर्तन शुरू हुआ, जो सोमवार सुबह 9:30 बजे तक चलेगा.अखंड कीर्तन कार्यक्रम में जमशेदपुर, डालटनगंज, गुमला, घाघरा, धनबाद आदि शाखाओं से भी श्रद्धालु शामिल हुए.
जांच शिविर में 245 मरीजों को मिला चिकित्सीय परामर्श
आश्रम परिसर में रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निशुल्क चिकित्सा एवम जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में 245 मरीजों को इलाज किया गया. डॉ एसएन सिन्हा. डॉ आर नारायण. डॉ रोहित सिंह, डॉ शंकर रंजन, डॉ एमडी फ़िरदौश और स्मृति कुमारी ने मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया. साथ ही दवा का वितरण भी किया गया. चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड आदि की भी जांच की गयी.
कंबल वितरण के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा समापन
कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी सोमवार को प्रातः 9.30 बजे अष्टयाम संकीर्तन के समापन के बाद लघु गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसके उपरांत श्रद्धालु-सदस्यों के बीच सामूहिक प्रसाद का वितरण किया जाएगा. साथ ही रात्रि 10 बजे नगर में घूमकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.