मनोहरपुर के संत अगस्तीन स्कूल में अगस्तीन डे का किया गया आयोजन
Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के संत अगस्तीन उच्च विद्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अगस्तीन डे का आयोजन किया गया. संत अगस्तीन दिवस के मौके पर शनिवार को स्कूल के हॉल में आयोजन का शुभारंभ विद्यालय स्कूल के चेयरमैन मनोहर किम्बो व मनोहरपुर के डीएसपी दाउद किड़ो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य संजय डुंगडुंग ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मनोहर किम्बो ने संत अगस्तीन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मानवता की सेवा में उनके महान योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि संत अगस्तीन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जिसका अनुसरण करने की आवश्यकता है. इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया.

Leave a Comment