Search

मनोहरपुर के संत अगस्तीन स्कूल में अगस्तीन डे का किया गया आयोजन

Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के संत अगस्तीन उच्च विद्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अगस्तीन डे का आयोजन किया गया. संत अगस्तीन दिवस के मौके पर शनिवार को स्कूल के हॉल में आयोजन का शुभारंभ विद्यालय स्कूल के चेयरमैन मनोहर किम्बो व मनोहरपुर के डीएसपी दाउद किड़ो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य संजय डुंगडुंग ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मनोहर किम्बो ने संत अगस्तीन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मानवता की सेवा में उनके महान योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि संत अगस्तीन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जिसका अनुसरण करने की आवश्यकता है. इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया.

पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें विद्यार्थी: डीएसपी दाउद किड़ो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी दाउद किड़ो ने कहा कि पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स का छात्र जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. यह भी कहा कि छात्र जीवन काफी चुनौती भरा होता है. यहीं से भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स पर ध्यान केंद्रित करंे. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक के स्कूल टॉपर सियोन मिंज, रवि चंपिया, शेरोन बुढ़ तथा एनएमएमएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए देवदीप मलिक, विवेक पोद्दार, मनीषा कुमारी व सोनिया तिग्गा को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. बाद में अतिथियों, स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनमोल जोजो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अरुण नाग ने किया. मौके पर रेवरेन एंजेल कंडुलना, अयोध्या सिंह, सुशील बरला, राजकिशोर महतो, सपन कुमार बोस, प्रेमी अनिता भुइयां, ग्लोरिया जोजो, बरदानी लुगून, लिलियानी देमता, थियोफिल हेम्ब्रम, अशोक सिंह, इरुष खाखा, मंगल, अजहर अली समेत अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp