Search

औरंगाबाद : सड़क हादसे में मासूम की मौत, मां-भाई सहित 6 घायल

Aurangabad :   जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनुराग कुमार के रूप में हुई है. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सात में से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनमें मृतक की मां सुप्रिया देवी और दो वर्षीय भाई भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो सवार यात्री सड़क किनारे किसी के इंतजार में खड़े थे, तभी पीछे से आ रही तेज गति की बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गयी. घायल सुप्रिया देवी, जो अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव गांव की निवासी हैं, अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके, उपहरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव जा रही थीं. बताया जा रहा है कि वह अपने घायल भाई से मिलने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ऑटो को जब्त कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जब अनुराग का शव उसके पैतृक गांव बेलांव पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp