Search

औरंगाबाद : ससुराल में फंदे से झूलता मिला गर्भवती महिला का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

Patna : ससुराल में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव. वह गर्भवती भी थी. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. यह दिल दहलाने वाली घटना घटी है बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्हौर में. महिला के पिता और परिजनों को जैसे ही बेटी की मौत की खबर मिली, वे फौरन घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के साथ मारपीट करके गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है. विवाहिता के पिता हरिहरगंज थाना क्षेत्र के टेंबा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इसकी सूचना जम्होर थाना को दी. पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंची और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - साबिर">https://lagatar.in/sabir-ali-became-general-secretary-of-bjp-minority-morcha/79381/">साबिर

अली BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बने

महिला के पिता ने कहा, दहेज के लिए हमेशा मारपीट की जाती थी

महिला के पिता ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी जम्होर के चिरैया होल्ट गुमटी निवासी सुदेश्वर पासवान से की थी. शादी के थोड़े ही दिन के बाद से दहेज के लिए बेटी को सताया जाने लगा. उसके साथ आए दिन मारपीट होती थी. कई बार मिल-बैठकर बातें हुईं, सुलह करायी गयी, मगर दहेज के लिए हमेशा दबाव दिया जाता रहा. जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो फिर यह अंजाम हुआ. पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp