औरंगाबाद : डॉक्टर की बेहरमी से हत्या, पहले आंख फोड़ी, फिर सीने को गोलियों से किया छलनी

Aurangabad : औरंगाबाद जिले में ग्रामीण डॉक्टर की बेहरमी से हत्या कर दी गयी है. उनका शव बारुण थाना क्षेत्र स्थित पटना कैनाल के खंडा मितराज गांव के पास नहर के किनारे पड़ा मिला है. घटनास्थल से डॉक्टर का जलता हुआ बैग और एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद हुई है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के सासाराम के मोरसराय मोहल्ले के रहने वाले थे. वह औरंगाबाद जिले के ओबरा में एक निजी क्लिनिक चलाते थे.
Leave a Comment