- सम्मान समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे पिता-पुत्र
Aurangabad : औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पिता और पुत्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के सुनील प्रजापति और उनके पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया. रिसियप थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दोषी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील और सुशील दोनों औरंगाबाद गये थे. यहां रिसियप थाना क्षेत्र में सुशील को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिता और पुत्र दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी दोमुहान के पास हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
Leave a Reply