औरंगाबाद : सड़क हादसे में झारखंड के दो लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित भागेवार जेजोलो गांव सुभाष मंडल (38 साल) और बबलू मंडल (45 साल) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में बौला भुइयां के बेटे संदीप (16 साल), पत्नी रेखा देवी (38 वर्षीय), फकर भुइयां के बेटे टुनटुन मंडल (35 वर्षीय) और सुरेंद्र मंडल की पत्नी फूलवंती देवी शामिल हैं. जबकि घायल बृजमोहन सिंह गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरोतर गांव का निवासी हैं. बृजमोहन मृतक बबलू मंडल का बहनोई हैं.
Leave a Comment