Hazaribagh : जैन संत श्रमणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज व क्षुल्लक श्री सोयम सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश रविवार प्रातः हजारीबाग में हुआ. मुनि श्री की अगुवानी के लिए काफी संख्या में समाज की महिला व पुरुष कारगिल पेट्रोल पंप कॉलेज मोड़ पर पहुंचे. सभी भक्तों ने वहां मुनि श्री के चरणों में नमोस्तु कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया. वहां से गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी. मुनि श्री बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर का दर्शन कर नगर भ्रमण करते हुए दिगंबर जैन मंदिर बाडम बाजार पहुंचे, जहां समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.
हजारीबाग की धरती पुण्य धरा- श्री 108 सुयश सागर जी महाराज
महिलाएं कलश लेकर मंदिर के बाहर स्वागत कर प्रवेश कराया. दिगंबर जैन मंदिर का दर्शन कर सभी भक्तों को मुनि श्री सुयश सागर जी ने मंगल आशीर्वाद अपने प्रवचन से दिया. मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ने अपने मंगल आशीर्वाद वचन में कहा कि हजारीबाग की धरती पुण्य धरा है क्योंकि यह सम्मेदशिखर के निकट है. यहां पर जिसने भी जन्म लिया है, वह अपने पूर्व जन्म के अतिशय के कारण से आया है. इस कारण से यहां सदैव साधु-संतों का निरंतर आशीर्वाद और समागम मिलता रहता है. धर्म की वृद्धि होती है और धर्म ध्वजा लहराती रहती है.
सोमवार से मुनि श्री का मंगल प्रवचन
मंगल प्रवेश में खूंटी, रांची, यशपुर, दुर्ग, रामगढ़, तिलैया, इंदौर आदि से लोग पधारे लोगों का अभिनंदन समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा, उपाध्यक्ष अरुण बोहरा व कार्यकारिणी सदस्यों ने माला व तिलक लगाकर किया. दीप प्रज्वलन समाज के अध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व महामंत्री, महिला समाज की मंत्राणी सुशीला सेठी व बाहर से आए भक्तगणों ने किया. सर्वप्रथम मंगलाचरण मंजू छाबड़ा ने किया. मंच संचालन सुबोध सेठी व विजय लुहाड़िया ने किया. फिर आहारचर्या का कार्यक्रम हुआ. संध्या में गुरु भक्ति और णमोकार महामंत्र का पाठ मुनि श्री के सानिध्य में हुआ. मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि सोमवार को मुनि श्री का मंगल प्रवचन सुबह 8:30 बजे बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर में होगा.
[wpse_comments_template]