Search

ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन एरॉन फिंच ने ODI से लिया संन्यास, 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

LagatarDesk : ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट (ODI) से संन्यास ले लिया. एरॉन ने भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह पांच इसका ऐलान किया. हालांकि प्लेयर 11 सितंबर को केर्न्स में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. लेकिन एरॉन फिंच टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालते नजर आयेंगे.

पिछले कुछ दिनों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे फिंच

एरॉन फिंच ने यह फैसला लगातार अपनी गिरती परफॉर्मेंस की वजह से लिया है. एरॉन फिंच को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. उन्होंने इस साल 13 वनडे मैचों में महज 13 की औसत से रन बनाये हैं. वहीं एरॉन 5 बार जीरो रन पर आउट हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी फिंच जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद कैलेंडर ईयर में फिंच सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-trying-to-burn-the-youth-alive-by-pouring-petrol-admitted-to-the-hospital/">गढ़वा

: पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था 2021 का टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. फिंच ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच, 145 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं. एरॉन फिंच ने वनडे इंटरनेशनल मैच में 5401 रन बनाये हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 92 मैचों मे 2855 रन दर्ज हैं. टी20 फॉर्मेट में एरॉन फिंच ने 17 फिफ्टी के अलावा 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. इसे भी पढ़ें : कुछ">https://lagatar.in/something-different-pm-modi-who-dominates-facebook-youtube-has-less-presence-on-linkedin/">कुछ

अलग: फेसबुक-यूट्यूब पर छाए रहने वाले PM मोदी की लिंक्डइन पर कम मौजूदगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp