Search

ऑस्ट्रेलिया T20 के कप्तान एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

LagatarDesk : आस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और 2021 में टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान एरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. टेस्ट और वनडे क्रिकेट को उन्होंने पहले ही अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने टी20 से संन्यास का ऐलान किया. हालांकि 36 वर्ष के एरोन फिंच बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे विश्व कप विजेता और सबसे लंबे समय तक टी20 कप्तान रहने वाले आरोन फिंच ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है. अपने योगदान के लिये धन्यवाद आरोन फिंच. (पढ़ें, पलामू">https://lagatar.in/a-family-of-palamu-will-commit-self-immolation-outside-the-chief-ministers-residence-today-at-12-oclock-opened-a-front-against-the-co/">पलामू

का एक परिवार आज 12 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर करेगा आत्मदाह, सीओ के खिलाफ खोला मोर्चा)

4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के मैदान में होगा. लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. फिंच ने कहा कि मैं 2024 टी20 विश्व कप तक नहीं खेल सकूंगा. ऐसे में मेरा अब संन्यास लेने का यह बिल्कुल सही समय है. ताकि टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम करते हुए किसी और खिलाड़ी को तैयार कर सके. आगे कहा कि मैं इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अपनी टीम के साथ परिवार और पत्नी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया. फैंस का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिनका लगातार सपोर्ट मुझे मिलता रहा. साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे शानदार यादें रहेंगी. इसे भी पढ़ें : कियारा-सिद्धार्थ">https://lagatar.in/kiara-siddharth-will-apply-turmeric-in-each-others-name-today-will-take-seven-rounds-in-the-night/">कियारा-सिद्धार्थ

को आज लगेगी एक-दूसरे के नाम की हल्दी, रात में लेंगे सात फेरे

फिंच के के नेतृत्व में कंगारू टीम ने 2021 में पहली बार जीता था टी20 वर्ल्ड कप

फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 कप्तान रहे हैं. उनके नेतृत्व में कंगारू टीम साल 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप जीती थी. उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था .हालांकि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम नहीं पहुंच सकी थी. फिंच ने आखिरी टी20 मैच आस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाये थे. अरोन फिंच ने 76 टी20 और 55 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की. फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये. जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : लाइव">https://lagatar.in/famous-pakhawaj-player-got-heart-attack-during-live-program-died/">लाइव

कार्यक्रम के दौरान मशहूर पखावज वादक को आया हार्ट अटैक, मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp