Search

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलााफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून  ग्रीन को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी और साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया.

 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. उनको चोट लगी है जो लो ग्रेड है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है. 

 

इसलिए एहतियान कैमरन ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें. हालांकि, वह 28 अक्टूबर से शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे. सीए ने अपने बयान में कहा कि ग्रीन छोटे समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोगेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा.


ग्रीन की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को टीम में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में अपने आखिरी पांच घरेलू मैचों में से चार में शतक जमाए हैं. इनमें से दो शतक वनडे में आए हैं. ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जोश इंग्लिस, एडम जैम्पा भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp