Search

ऑस्ट्रेलियन ओपन: टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने एकल से नाम वापस लिया

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया है. 30 वर्षीय किर्गियोस पिछले कुछ सालों से पैर, घुटने और कलाई की चोटों से जूझ रहे हैं. 

 

इस सीजन में उन्होंने केवल पांच एकल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह सिर्फ डबल्स मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. डबल्स में किर्गियोस थानासी कोकिनाकिस के साथ जोड़ी बना सकते हैं.

 

किर्गियोस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम में लिखा कि मैंने इस साल सिर्फ ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर ध्यान देने का फैसला किया है. मैं फिट हूं और कोर्ट पर वापस आ गया हूं, लेकिन 5-सेटर एक अलग चीज है और मैं अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हूं.

 

यह टूर्नामेंट मेरे लिए सब कुछ है, लेकिन मैं अपनी जगह किसी ऐसे व्यक्ति को देना चाहूंगा जो अपने पल को यादगार बनाने के लिए तैयार हो. मैं अगले साल वापस आऊंगा और मुकाबला करने के लिए उत्साहित रहूंगा. वहीं मिलते हैं. 

 

निक ने 2025 में सिर्फ पांच मैच खेले थे. पिछले तीन सालों में सिर्फ छह प्रोफेशनल एकल मैच खेले हैं. पिछले महीने न्यूयॉर्क और दुबई में एग्जिबिशन मैचों की एक सीरीज के साथ उन्होंने आसानी से प्रतियोगिता में वापसी की, फिर उन्हें ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के लिए वाइल्डकार्ड मिला, जहां मंगलवार को पहले राउंड में वह एलेक्जेंडर कोवासेविक से 6-3, 6-4 से हार गए.

 

इसके अलावा, किर्गियोस और उनके डबल्स पार्टनर, थानासी कोकिनाकिस, बुधवार को ब्रिस्बेन में दूसरे राउंड में फ्रेंच जोड़ी सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबोल से हार गए. किर्गियोस ऑस्ट्रेलिया के सबसे चहेते खिलाड़ियों में शुमार हैं.

 

विंबलडन फाइनल और कई एटीपी खिताब उनके नाम हैं, लेकिन चोटें उनका पीछा नहीं छोड़ रही. पिछले साल यूएस ओपन और डेविस कप से भी वे बाहर हो चुके थे. ऑस्ट्रेलिया ओपन डबल्स से उन्हें धमाकेदार वापसी की उम्मीद है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp