बोकारो : पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा संतालडीह मोड़ के पास 22 नवंबर की दोपहर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिंडराजोरा से चास की ओर जा रही तीन पहिया वाहन (ऑटो ) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन में 5 लोग सवार थे. सभी घायल हो गए. इनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी आर डी मुंडा ने बताया कि घटना की खबर आई हैं, गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. यह भी पढ़ें : मोहनपुर">https://lagatar.in/accident-near-chopa-mor-of-mohanpur/">मोहनपुर
के चौपा मोड़ के पास एक्सीडेंट [wpse_comments_template]
ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

Leave a Comment