Search

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा, जमशेदपुर में ऑटो एंड मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की काफी संभावनाएं

Jamshedpur : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि जमशेदपुर में ऑटो एंड मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उद्योग स्थापना की काफी संभावनाएं हैं सरकार इस दिशा में विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम) के तहत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं एवं प्रोत्साहन लागू कर रही है. पीएलआई स्कीम के तहत डेढ़ लाख करोड़ का प्रावधान भारत सरकार ने किया है] जिसमें ऑटो क्षेत्र में 26800 करोड़ रुपया auto industry स्थापना को बढ़ावा देने के लिए खर्च किया जाना है. आगे आने वाले उद्योगपतियों को सरकार प्रोत्साहन के साथ मदद कर उद्योग स्थापित करवा रही है. केंद्रीय मंत्री बिष्टुपुर श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान में भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बोल रहे थे. इस दौरान मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव सहित अन्य भाजपा नेता व कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.

इस नगरी में ऊर्जावान व क्षमतावान स्किल्ड लोग 

भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि जमशेदपुर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो एवं मैन्युफैक्चरिंग उद्योग स्थापित करने की मांग हुई है. निःसंदेह इस औद्योगिक नगरी में ऊर्जावान एवं क्षमतावान स्किल्ड लोग हैं. उनकी क्षमताओं का सरकार उपयोग करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में उद्योग स्थापना के लिए औद्योगिक घराने आगे आएं सरकार उनको हरसंभव वित्तीय एवं प्रशासनिक मदद प्रदान करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp