Search

सैफ से मिलने पहुंचा ऑटो ड्राइवर ,कुछ इस तरीके से करीना ने किया सैफ का वेलकम

Lagatardesk : एक्टर सैफ अली खान 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए है. सैफ के घर वापस आने से सभी बहुत खुश हैं. करीना कपूर ने सैफ का शानदार तरीके से वेलकम किया है. एक्ट्रेस ने अपने घर को दीवाली की तरह सजाया है. उन्होंने अपने घर पर खूब सारी लाइटिंग की है.
https://www.instagram.com/reel/DFGYJKoNTFZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFGYJKoNTFZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

"> बता दे कि एक्टर सैफ अली खान को कल अस्पताल से छुट्टी मिल गया था .16 जनवरी को एक्टर पर चोर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई .सैफ को डॉक्टर्स ने कल अस्पताल से डिस्चार्ज  तो कर दिया है. लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा.
 

सैफ ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात

  "> बता दे की ऑटो ड्राइवर जिसका नाम भजन सिंह हैं, वो 21 जनवरी को अस्पताल में  सैफ से मिलने गया था . जब ऑटो ड्राइवर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसे नहीं पता था .कि खून से लथपथ जो शख्स  है.वो एक बड़ा बॉलीवुड स्टार है. जब सैफ ने ऑटो से उतरकर अस्पताल  के वॉर्ड बॉय से कहा कि स्ट्रैचर लाओ में सैफ अली खान हूं. तब ऑटो ड्राइवर को पता चला कि वो तो एक एक्टर हैं.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp