परमिट आवंटन में गड़बड़ी की जांच की मांग
सीएनजी ऑटो के 2665 परमिट में गड़बड़ी की जांच कोर्ट में कराने की मांग की गई. महासंघ ने आरोप लगाया कि परमिट आवंटन में घोटाला किया गया है. सीएनजी परमिट एक ऑटो मालिक को एक ही देना था, मगर कुछ परिवार में दो 3 और 4 परमिट तक निर्गत कर दिया गया. इसकी सही जांच महासंघ करवाएगा. सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगाने का ज्ञापन जिला परिवहन पदाधिकारी रांची को सौंपा जाएगा. बैठक में संस्थापक दिनेश सोनी, अनवर एजाज, रामकुमार सिंह, ओमप्रकाश, शिशिर खलखो, दिलीप कुमार साहु आदि उपस्थित थे. https://english.lagatar.in/police-busted-sex-racket-four-arrested-reached-jail/45424/https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/
Leave a Comment