Search

ऑटो चालकों ने की वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग

Ranchi: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की ओर से सभी पेट्रोल, सीएनजी ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसमें महासंघ ने डीटीओ से ऑटो चालकों को वैक्सीन देने के लिए स्थल निर्धारित करने की मांग की है. महासंघ ने वैक्सीन देने के लिए डीटीओ को बधाई देते हुए कहा कि स्थान निर्धारित होने के बाद महासंघ वहां कैंप लगाने में भी सहयोग करेगा. इस बैठक में रांची शहर में ऑटो चालकों के साथ हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई.जिस मार्ग पर भी ऑटो चालक हैं, उन सभी मार्ग पर चालकों की बैठक निर्धारित की गई है.

परमिट आवंटन में गड़बड़ी की जांच की मांग

सीएनजी ऑटो के 2665 परमिट में गड़बड़ी की जांच कोर्ट में कराने की मांग की गई. महासंघ ने आरोप लगाया कि परमिट आवंटन में घोटाला किया गया है. सीएनजी परमिट एक ऑटो मालिक को एक ही देना था, मगर कुछ परिवार में दो 3 और 4 परमिट तक निर्गत कर दिया गया. इसकी सही जांच महासंघ करवाएगा. सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगाने का ज्ञापन जिला परिवहन पदाधिकारी रांची को सौंपा जाएगा. बैठक में संस्थापक दिनेश सोनी, अनवर एजाज, रामकुमार सिंह, ओमप्रकाश, शिशिर खलखो, दिलीप कुमार साहु आदि उपस्थित थे. https://english.lagatar.in/police-busted-sex-racket-four-arrested-reached-jail/45424/

https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp