Ranchi: झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने रातू रोड ऑटो स्टैंड पर बढ़ी वसूली के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह और प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर बताया कि रांची नगर निगम ने रातू रोड स्थित किशोरी यादव ऑटो स्टैंड का टेंडर 1.42 करोड़ रुपये में बिनू सौरभ को दिया है. पिछले वर्ष तक इस स्टैंड पर 23 रुपये प्रति दिन शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब ठेकेदार 35 रुपये प्रति दिन वसूल रहा है. महासंघ ने इस बढ़ी हुई राशि को अनुचित बताया और कहा कि यह ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ा रहा है.
रेलवे स्टेशन पर हुआ विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन की शुरुआत रांची रेलवे स्टेशन परिसर में हुई, जहां महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री भोला सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महासंघ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुखदेव नगर थाना और कोतवाली थाना में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
22 मार्च के बंद को महासंघ का समर्थन
महासंघ ने केंद्रीय सरना समिति द्वारा 22 मार्च को बुलाए गए बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. महासंघ के पदाधिकारियों ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे इस दिन अपने वाहनों का परिचालन न करें. साथ ही महासंघ ने स्पष्ट किया कि अगर बंद के दौरान किसी वाहन को कोई क्षति होती है, तो उसकी जिम्मेदारी वाहन मालिकों की होगी, यूनियन इसकी जवाबदेह नहीं होगी.
24 मार्च को प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
इस वसूली के खिलाफ महासंघ ने 24 मार्च को एसपी, नगर निगम के नगर आयुक्त और यातायात अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपने का निर्णय लिया है. महासंघ ने कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाना चाहिए, ताकि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत मिल सके.