Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन

Ranchi: झारखंड प्रदेश ऑटो चालक महासंघ एवं रांची रेलवे स्टेशन पेट्रोल ऑटो चालक संघ के प्रयास से स्टेशन परिसर में चालकों का टीकाकरण किया गया. 18 से 45 आयुवर्ग के ऑटो चालकों को यह टीका दिया गया. यहां नौ जून को भी टीकाकरण किया जाएगा. इसमें 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण दिन के 10 बजे से शुरू होगा. चालकों को वैक्सीन लेने के लिए महासंघ ने आधार कार्ड, ड़्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी लाने की अपील की है.

इनकी रही उपस्थिति

टीकाकरण के दौरान महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी, अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं महासचिव बादल थापा आदि उपस्थित थे.महासंघ एवं चालक संघ ने आह्वान किया है कि स्टेशन परिसर से वैक्सीन लेनेवाले ऑटो चालकों को सवारी लेने की इजाजत दी जाएगी. ऐसे में जो ऑटो चालक वैक्सीन नहीं लेंगे उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-प्राइवेट">https://lagatar.in/jmm-raised-questions-on-the-decision-to-give-25-percent-vaccine-dose-to-private-hospitals/84608/">प्राइवेट

हॉस्पिटलों को 25 प्रतिशत वैक्सीन डोज देने के निर्णय पर JMM ने उठाया सवाल

देखें वीडियो

[wpse_comments_template]