Ranchi: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने शनिवार को कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑटो एसोसियशन (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी) के अध्यक्षों के साथ बैठक की. अवसर पर डीटीओ ने सभी ऑटो चालकों को परिवहन विभाग से निर्गत कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके तहत उन्होंने विभिन्न निर्देश दिये, इसके साथ ही कई बिंदूओं पर चर्चा भी की. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी ऑटो चालक अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे. साथ ही टेम्पो में बैठने वाले पैसेंजर्स को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही.
- पैसेंजर्स के ऑटो में हर बार बैठने से पहले सीटों को सैनिटाइज करें.
- ऑटो चालकों को कोविड वैक्सीन लेने का निर्देश दिया गया. ताकि वे अपने साथ-साथ दूसरों का भी बचाव कर सकें.
- सभी चालकों को अपने ऑटो में सैनिटाइजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.
- यात्रियों को बिना मास्क के बैठने से सख्त मना किया.
- अंत में उन्होंने सभी को अपने ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.
https://english.lagatar.in/jmm-said-bjp-sold-tickets-to-ganga-bjp-bid-jmm-has-history-of-buying-and-selling/45125/ https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/ https://english.lagatar.in/the-81-year-old-woman-died-2-days-before-the-corona-vaccine-was-taken/45184/
Leave a Comment