Search

ट्रैफिक एसपी से मिला ऑटो महासंघ, चालकों को वैक्सीन दिलाने में सहयोग की मांग

Ranchi: राजधानी में चलने वाले सभी ऑटो चालकों को वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए इनके संगठनों से बात की गई. सोमवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल को यातायात आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि ऑटो चालकों के वैक्सीन नहीं लेने पर यातायात प्रशासन के कार्रवाई की जिम्मेदारी ऑटो चालकों पर होगी. इसलिए संगठन इस मामले में पहल करें. बैठक में यातायात आरक्षी अधीक्षक ने महासंघ को बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी ऑटो चालकों को वैक्सीन लेना अनिवार्य है. सभी चालकों को वैक्सीन दिलाने में ऑटो महासंघ भी गंभीरता दिखाए. इसे भी पढ़ें-कुएं">https://lagatar.in/two-mnrega-workers-killed-two-injured-due-to-well-deceleration/93270/">कुएं

की चाल धसने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत, दो घायल

प्रशासन करेगा सहयोग

संगठन के दिनेश सोनी ने कहा कि संगठन सभी चालकों को वैक्सीन दिलाने में प्रशासन का हर स्तर से सहयोग करेगा. संगठन इस मामले को लेकर पहले से ही सक्रिय है. जरूरत पड़ने में कैंप आदि लगाने में भी हर तरह की मदद करेगी. सोनी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार में रोकथाम के लिए ऑटो चालकों के साथ बैठक कर उन्हें बताया जाएगा कि उनका वैक्सीन लेना कितना जरूरी है. आम सवारियों की सेवा में हरदम दिन रात सेवा को तत्पर रहनेवाले ऑटो चालक को स्वंय भी महामारी से बचने के लिए कोविड वैक्सीन जल्द ले लेना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल महासंघ अध्यक्ष राम कुमार सिंह, ओम प्रकाश, झारखंड प्रदेश संयुक्त सीएनजी एलपीजी ऑटो चालक महासंघ के नागेंद्र पांडे, तबरेज अहमद एवं पप्पू सिंह आदि भी शामिल थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp