Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार निरंकुश प्रशासन के लिये प्रसिद्ध होती जा रही. पूरे प्रदेश में जनता पुलिस प्रशासन की बेरहमी और निरंकुशता से परेशान है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों गढ़वा जिला के भंडरिया में घर से पकड़कर एक व्यक्ति को पुलिस थाना में ले जाती है.जहां उसे कठोरता से प्रताड़ित किया जाता है. पुलिसिया जुर्म के कारण व्यक्ति की मृत्यु थाने में हो जाती है. हद तो तब हो जाती है जब पुलिस बिना पोस्टमार्टम कराये ही व्यक्ति की लाश उसके घर पहुंचा देती है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि यदि राज्य में रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो फिर जनता कहां फरियाद करेगी . उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज यही स्थिति है. साहेबगंज का पुलिस और अपराधी गठजोड़ राज्य सरकार की नीति और नियत बताने के लिये काफी है. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है गरीब भूख से मरने को विवश हैं. पिछले दिनों बोकारो जिले में दलित समाज के भूखल घासी सहित परिवार के अन्य सदस्यों की हुई भूख से मौत पर राज्य सरकार पर्दा डाल चुकी है. इसके बाद गढ़वा में भी भूख से मौत का मामला सामने आया.
इसे भी पढ़ें- केला रीपिनिंग चैंबर के मैनेजर से PLFI के नाम पर मांगी गई रंगदारी,नहीं देने पर चैंबर को उड़ाने की धमकी
झामुमो बताये,राज्य सरकार ने कितनी वैक्सीन खरीदी है- आदित्य साहू
वैक्सीनेशन को लेकर भी बीजेपी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि राज्य सरकार का केवल एक ही एजेंडा है केंद्र सरकार पर दोषारोपण. जनता की सेवा ऐसे नही होती. झूठे वादे एवं भ्रम फैलाकर जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता . जनता सब कुछ समझती और जानती है. उन्होंने कहा अबतक 47लाख से ज्यादा वैक्सीन राज्य को केंद्र ने मुफ्त में ही उपलब्ध कराए है. जिसका कुशल प्रबंधन तक राज्य सरकार नहीं कर पा रही. वैक्सीन की बर्बादी बड़ी मात्रा में हो रही. गांव में टीके को लेकर भ्रम फैलाये जा रहे जिसमे राज्य के सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की भी बड़ी भूमिका है.