Search

सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के दो जवान शहीद, कई सुरक्षित बचाये गये

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 पंजाब रेजीमेंट के शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख की सहायता देने की घोषणा की

 NewDelhi :  लद्दाख के सियाचिन के सब सेक्टर हनीफ में हिमस्खलन की चपेट में आकर पंजाब रेजीमेंट के दो जवान शहीद हो गये है. खबर है कि कई जवान और पोर्टर हिमस्खलन में फंस गये थे, जिन्हें बचा लिया गया है. मृतक जवानों की पहचान सिपाही प्रभजीत सिंह और अमरदीप सिंह के रूप में की गयी है. प्रभजीत सिंह मानसा जिले के गांव हाकमवाला निवासी थे. प्रभजीत के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है. सिपाही अमरदीप सिंह, बरनाला के गांव करमगढ़ के निवासी थे. उनके परिवार में पिता और एक छोटी बहन है. दोनों शहीदों के शव लेह से उनके पैतृक गांवों में आज 27 अप्रैल को पहुंचेंगे.

 रविवार दोपहर हुआ था हिमस्खलन

सैन्य सूत्रों के अनुसार  रविवार दोपहर एक बजे हिमस्खलन हुआ. सेना की रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जवानों व पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन दो जवानों को बचाया नहीं जा सका. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 पंजाब रेजीमेंट के दोनों शहीद जवानों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है.  इसके अलावा परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया गया है.

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है सियाचिन ​​​​​

जान लें कि सियाचिन ग्लेश्यिर समुद्र तल से 5400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. भारत-पाकिस्तान से लगते LOC पर सियाचिन ग्लेशियर सामरिक दृष्टि से काफी महत्व रखता है. ऑपरेशन मेघदूत में पाकिस्तान को हराकर भारत ने 13 अप्रैल 1984 इस पर नियंत्रण किया था. यहां भारतीय सेना की कई चौकियां हैं, जो 6400 मीटर की ऊंचाई पर भी स्थित हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp