Medininagar: स्थानीय नावाटोली स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में कुछ दिनों पूर्व हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर बच्चे व अभिभावक प्रसन्न दिखे. बताया गया कि आगामी शनिवार को संत मरियम विद्यालय के कजरी व नावाहाता ब्रांच के भी परिणाम घोषित किये जाएंगे. विदित हो कि संत मरियम स्कूल के बच्चे पिछले कुछ सालों से सफलता के सोपान पर सरपट आगे बढ़ते दिख रहे हैं. यही कारण है कि नए सत्र में नामांकन प्रारंभ होने से पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में ही सभी सीटें फुल हो जाती हैं.
परीक्षा परिणाम पत्र वितरण के दौरान विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव अपने हाथों से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व अभिभावकों को परिणाम पत्र दिया. कहा कि बेहतर प्रदर्शन विद्यार्थियों के निरंतर अभ्यास व शिक्षकों के लगन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम से संत मरियम स्कूल एक नई उड़ान भर रहा है. मेदिनीनगर में कई विद्यालय हैं, लेकिन अभिभावक जिस तरह से संत मरियम स्कूल पर विश्वास कर रहे हैं. निश्चित रूप से उनके भरोसे का बीड़ा संत मरियम अपने कंधों पर सदैव लिया रहेगा, ताकि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके व्यक्तित्व को बेहतर रूप से गढ़कर उन्हें नए स्वरूप में नई ऊंचाई दे सके. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, पूजा देव, समन्वयक रिजवाना परवीन, रौशन राज समस्त शिक्षक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
Leave a Reply