Ranchi : राज्य सरकार ने अविनाश कुमार को नया मुख्य सचिव बनाया है. वे राज्य के 26वें मुख्य सचिव होंगे. इससे पहले पीपी शर्मा दो बार और सजल चक्रवर्ती तीन बार मुख्य सचिव रहे हैं. वहीं, 1993 बैच के अविनाश कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके हैं. कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया.
जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, अविनाश कुमार, (अतिरिक्त प्रभार- मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा विकास निगम, प्रबंध निदेशक, झारखंड बिजली वितरण निगम, तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य सचिव, झारखंड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है, वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
अजय सिंह को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ विकास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं निर्वतमान मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत हो गईं.
अब तक कौन से मुख्य सचिव का कार्यकाल कब तक रहा
नाम कार्यकाल
विजय शंकर दूबे 15-11-2000 से 31-07-2002
जी कृष्णण 1-08-2002 से 31-03-2003
एके मिश्रा 1-04-2003 से 31-10-2003
लक्ष्मी सिंह 1-11-2003 से 13-12-2004
पीपी शर्मा 14-12-2004 से 18-01-2006
एमके मंडल 19-1-2006 से 28-02-2007
एके चुग 1-03-2007 से 15-08-2007
पीपी शर्मा 16-08-2007 से 24-02-2008
एके वसु 25-02-2008 से 31-08-2009
शिव बसंत 1-09-2009 से 03-04-2010
एके सिंह 03-04-2010 से 15-03-2011
एके चौधरी 15-03-2011 से 31-3-2013
आरएस शर्मा 31-03-2013 से 30-04-2014
सजल चक्रवर्ती 30-04-2014 से 14-08-2014
सुधीर प्रसाद 14-08-2014 से 30-09-2014
सजल चक्रवर्ती 1-10-2014 से 15-12-2014
आरएस पोद्दार 16-12-2014 से 19-12-2014
सजल चक्रवर्ती 19-12-2014 से 20-01-2015
राजीव गौबा 27-01-2015 से 31-03-2016
राजबाला वर्मा 31-03-2016 से 28-02-2018
सुधीर त्रिपाठी 28-02-2018 से 31-03-2019
डीके तिवारी 31-03-2019 से 31-03-2020
सुखदेव सिंह 01-04-2020 से 6-12-2023
एल खियांगते 6-12-2023 से 31-10-2024
अलका तिवारी 1-11-2024 से 30-09-2025
Leave a Comment