Search

हजारीबाग: गहरे जलाशयों, झरनों में नहाने से करें परहेज - डीसी

Hazaribagh: गहरे जलाशयों, झील, झरनों, तालाबों में प्रतिदिन युवाओं के डूबने की घटना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि झरनों आदि पर नहाने के क्रम में हो रही घटना चिंताजनक है. कई युवा अपनी जान की परवाह किए बगैर हादसे के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंद पड़े खदानों के जलजमाव, बड़े जलाशयों आदि असुरक्षित जगहों पर जाने और गहरे पानी में नहाने से परहेज करें. स्थानीय लोग अक्सर गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसे खतरनाक जलाशयों में गैरजिम्मेवारी पूर्वक गहरे पानी में चले जाते हैं और हादसे के शिकार को जाते हैं. उन्होंने पुनः अभिवावकों, ग्रामीणों से अपने घरों के किशोर/किशोरियों/युवाओं को ऐसे जगहों पर जाने से रोकने के लिए कहा है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/neet-exam-rigging-should-be-investigated-by-cbi-and-ed-without-any-pressure-jmm/">

 बिना किसी दबाव के नीट परीक्षा धांधली की सीबीआई और ईडी से जांच हो : जेएमएम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp