Kudu/Lohardaga : झारखंड में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. साइबर ठग नये-नये हथकंडे अपनाकर लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं. लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड में भी साइबर अपराधी बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसको लेकर कुड़ू अंचलाधिकारी (सीओ) मधूश्री मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को आगाह किया है. मधूश्री मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराधी 9038197598 और 7645924236 नंबर से कॉल कर खुद को जिला या पीएमओ का पदाधिकारी बताकर डाटा की मांग कर रहे हैं. सीओ ने कहा कि एनटीएसयू नेशनल टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ऑफ पीएमएफबीआई की तरफ से इस प्रकार के डाटा की मांग नहीं की जा रही है. इसलिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित डाटा किसी अनाधिकृत व्यक्ति या संस्था से शेयर ना करें. मधूश्री मिश्रा ने कहा कि अगर कोई बिचौलिया या फ्रॉड कॉल कर कोई आपसे जानकारी मांगता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें. दोषियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कर्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की जानकारी के लिए किसी एजेंट से संपर्क ना करके सीधे मुझसे संपर्क करें.