वेतन की मांग पर दूसरे दिन भी जारी रहा HEC कर्मियों का विरोध
27 अप्रैल से चल रही है प्रतियोगिता
alt="" width="360" height="504" /> चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उक्त चैंपियनशिप 27 अप्रैल से चल रही है. यह एक मई तक चलेगी. उक्त चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग में झारखंड की 50 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है. चैंपियनशिप दो दिन और चलेगी. इससे उम्मीद है कि झारखंड के खिलाड़ी अभी और पदक हासिल करेंगे. इससे पहले गुरुवार को 50 प्लस आयु वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के एसके तोमर ने डिस्कस थ्रो इवेंट में कांस्य पदक जीता. वहीं झारखंड मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, रांची के लक्ष्मण उपाध्याय ने अपने आयु वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता. जमशेदपुर की शांति मुक्ति बारला ने 80 मीटर बाधा दौड़ में अपने आयु वर्ग में रजत पदक जीतने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. दूसरी ओर झारखंड के एथलीटों की इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की. [wpse_comments_template]

Leave a Comment