Search

सजग मां…सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा को लेकर पिता की तुलना में मां ज्यादा सतर्क

Shruti Singh Ranchi : झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को लेकर उनकी मम्मी ज्यादा सतर्क हैं. स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स टीचर मीटिंग (अभिभावक के साथ शिक्षक की बैठक, पीटीएम) में पिता की तुलना में मां ज्यादा शामिल होती हैं. यह जानकारी सभी जिलों से प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा से हासिल हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 35,442 सरकारी स्कूल हैं. इन स्कूलों में इस साल कुल 13,22,820 अभिभावक पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल हुए. मीटिंग में शामिल होने वाले पुरुषों की संख्या 5,61,148 रही, जबकि महिलाओं की संख्या 7,62,971. इस तरह पैरेंट्स टीचर मीटिंग में पुरुषों की तुलना में 2, 01, 823 महिला अधिक शामिल हुई. जानकारी के मुताबिक झारखंड के सरकारी स्कूलों में भी निजी विद्यालयों की तरह पैरेंट्स टीचर मीटिंग की जाती है. इनमें अभिभावकों को हिस्सा लेना होता है. अभिभावकों में मां या पिता में से कौन शामिल हुए, इसका लेखा-जोखा तैयार किया जाता है. स्कूल के स्तर पर तैयार डाटा को एकत्र कर राज्य स्तर पर आंकड़ा तैयार किया जाता है. इसे भी पढ़ें - सुनो..सुनो…सुनो….आपकी">https://lagatar.in/suno-suno-suno-aapki-yojana-aapki-sarkar-aapke-dwar-the-first-phase-of-the-program-from-12th-october/">सुनो..सुनो…सुनो….आपकी

योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण 12 अक्टूबर से

गिरिडीह की माताएं सबसे आगे

जिलावार आंकड़े की बात करें तो गिरिडीह जिले की महिलाएं अपने बच्चों को लेकर ज्यादा सतर्क हैं. गिरिडीह में कुल 1,25871 अभिभावकों ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग में हिस्सा लिया. इनमें महिलाओं की संख्या 74,471 थी. यानी, महिलाओं की संख्या 51,400 अधिक रही. दूसरे नंबर पर रांची जिला है. रांची जिले में कुल 89,581 अभिभावकों ने मीटिंग में हिस्सा लिया. इनमें महिलाओं की संख्या 52,243 थी. मतलब महिलाओं की संख्या 37, 328 रही. तीसरे नंबर पर जमशेदपुर जिला है. इस जिले में भी पुरुषों की तुलना में 32,147 महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-once-again-in-dumka-the-lover-set-fire-to-his-girlfriend-by-pouring-petrol-the-girl-was-badly-scorched/">BREAKING

: दुमका में एक बार फिर प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर लगायी आग, युवती बुरी तरह झुलसी

क्या होता है पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) में

-शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी अभिभावकों को देते हैं. -स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, एक्टिविटी, व्यवहार आदि की जानकारी देते हैं. -शिक्षक यह जानने की कोशिश करते हैं कि घर में बच्चे क्या करते हैं. -अभिभावकों को पता चलता है कि उनके बच्चे किस विषय में कमजोर है, किसमें मजबूत.
जिला महिला पुरुष कुल
देवघर 39,762 31,901 71,663
धनबाद 34,203 23,012 57,215
गिरिडीह 74,471 51,400 125,871
हजारीबाग 38,658 21,890 60,548
दुमका 47,225 31,324 78,540
गुमला 24,039 20,206 44,245
सिमडेगा 10,150 8,305 18,455
गोड्डा 31,157 23,378 54,535
पलामू 48,087 35,043 83,130
वेस्ट सिंहभूम 34,671 31,374 66,045
गढ़वा 30,260 23,998 54,258
कोडरमा 14,592 8,277 22,869
पूर्वी सिंहभूम 40,528 32,147 72,675
लोहरदगा 14,572 13,427 27,009
रामगढ़ 16,189 9,374 25,563
पाकुड़ 25,034 16,797 41,831
चतरा 40,576 25,235 65,811
साहिबगंज 35,650 24,154 59,804
सरायकेला 23,065 19,444 42,509
रांची 52,243 37,338 89,581
लातेहार 20,594 16,853 37,447
खूंटी 12,072 11,418 23,490
बोकारो 34,267 24,260 58,227
जामताड़ा 20,906 20,593 41,499
कुल 762,971 561,148 1,322,820
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/sajag-maa.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp