Search

प्रहरी क्लब के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू

Ranchi: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के 2700 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में `प्रहरी क्लब` शुरू करने का फैसला किया है. इस क्लब का उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है. प्रहरी क्लब में प्रधानाध्यापक, वरीय सहायक शिक्षक और विद्यार्थी सदस्य होंगे. इस क्लब में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, यूनिसेफ, सिनी, पीएचआइए, रिम्स, रिनपास, एनसीसी और पुलिस के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ये हितधारक स्कूली बच्चों को नशे के खतरों के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. प्रहरी क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए जे-गुरूजी एप में प्रशिक्षण सामग्री अपलोड की जाएगी. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, क्विज, निबंध और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. अब तक 852 विद्यालयों में हुई प्रहरी क्लब की स्थापना राज्य में अब तक 852 विद्यालयों में प्रहरी क्लब की स्थापना हो चुकी है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी 2700 विद्यालयों में प्रहरी क्लब शुरू किए जाएं और स्कूली बच्चों को नशे के खतरों से बचाया जाए. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत

ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp