Search

विधिक सशक्तिकरण के साथ यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

Chaibasa: चाईबासा के विभिन्न इलाकों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कल पश्चिमी">https://chaibasa.nic.in/hi/%E0%A4%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B8/">पश्चिमी

सिंहभूम जिले के झींकपानी प्रखंड कार्यालय में भी विधिक सशक्तिकरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.  जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश मनोरंजन कवि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया. मौके पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी जियु भी कार्यक्रम में मौजूद थे. इसे भी पढ़े:जामताड़ाः">https://lagatar.in/jamtara-cisf-team-arrives-to-crackdown-on-coal-mafia-many-soldiers-injured/20115/">जामताड़ाः

कोयला माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची CISF टीम पर बमबाजी, कई जवान घायल

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को किया गया जागरुक

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया और इसके माध्यम से बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग जरुर करें. साथ ही नशापान करके तीव्र गति में वाहन न चलाएं. इसे भी देखें:

सरकार द्वारा लाभुकों को मिला कई योजनाओं का लाभ

कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा सहायता दी गयी. 85 लोगों को वृद्धा, विधवा और  विकलांग पेंशन दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 74 लाभुकों को दूसरी किस्त की स्वीकृति पत्र दी गयी. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 276 लाभुकों को ग्रीन कार्ड दिया गया. 11 लाभुकों को अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक भी दिया गया.  साथ ही दो दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई गयी. इसे भी पढ़े:नेताजी">https://lagatar.in/netaji-subhash-chandra-boses-125th-birth-anniversary-boses-memories-related-to-jharkhand/20106/">नेताजी

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, झारखंड से भी जुड़ी हैं बोस की यादें

स्वास्थय शिविर का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों की जांच की गयी तथा दवाईयों का भी वितरण किया गया. शिविर के दौरान जिला सत्र एवं प्रधान न्यायधीश ने कहा कि देशभर में सभी व्यक्ति को कानूनी जानकारी होनी चाहिए. लोगों का कानून पर भरोसा बना रहने के लिए लीगल सर्विसेज अथॉरिटी एक्ट बनाया गया है. साथ ही देश, राज्य और  जिला स्तर पर अलग-अलग कानूनी सेवा प्राधिकार समितियों का भी गठन किया गया है. इसे भी पढ़े:जानिए">https://lagatar.in/know-why-two-english-alphabets-i-and-o-are-not-used-on-the-number-plate-of-vehicles-in-india/20102/">जानिए

क्यों भारत में वाहनों के नंबर प्लेट पर इंग्लिश के दो अल्फाबेट I और O नहीं किए जाते इस्तेमाल

कोरोना से बचाव की अपील

मनोरंजन कवि ने कहा कि शिविर का आयोजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाया जाने के लिए किया गया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए. इसे भी पढ़े:पर्यटन">https://lagatar.in/demand-for-running-wisdom-coach-to-increase-tourism-mp-seth-met-railway-board-chairman/20099/">पर्यटन

को बढ़ाने के लिए विष्टाडम कोच चलाने की मांग, सांसद सेठ ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की मुलाकात

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp