Search

गांधी जयंती पर CHC और कुष्ठ कॉलोनी में चला जागरूकता अभियान

Ranchi: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण विभाग के द्वारा रांची के कुष्ठ कॉलोनी और सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कुष्ठ रोग से मुक्त हुए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सेल्फ केयर कीट के साथ एमसीआर (माइक्रो सेल्युलर रबर) चप्पल का वितरण किया गया. [caption id="attachment_164463" align="aligncenter" width="691"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/11-1-225x300.jpg"

alt="" width="691" height="921" /> सीएचसी केंद्र पर लाभुकों के बीच बांटे गए सामान[/caption] इसे भी पढ़ें-टीएसडीपीएल">https://lagatar.in/in-tsdpl-employees-greeted-union-president-rakeshwar-pandey-and-general-secretary-aman/">टीएसडीपीएल

में कर्मचारियों ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व महामंत्री अमन का किया अभिनन्दन

प्रखंड स्तर पर होगी कुष्ठ की जांच

वहीं जागरूकता अभियान के तहत सभी प्रखंडों के सीएचसी में ग्रामीण स्तर पर पिछले 5 वर्षों में कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की शारीरिक जांच की जाएगी. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ आरएन शर्मा ने कहा कि कुष्ठ रोग के इलाज और पहचान को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ आरएन शर्मा, चिकित्सक डॉ पुष्पा कुमारी, डीएफआईटी संस्था के डॉ. गौतम और निकोदीम तिर्की मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/75-kg-silver-recovered-from-car-during-vehicle-check-in-giridih-three-arrested/">गिरिडीह

में वाहन जांच के दौरान कार से 75 किलो चांदी बरामद, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp