Search

समाज की आंतरिक कुरीतियों व बुराइयों को समाप्त करने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

Chaibasa/Hatgamharia : समाज की आंतरिक कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त करने के लिे कुसमिता पंचायत के ग्राम बांसपानी में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने जागरूकता अभियान चलाया. समाजहित में लोगों को जागरूक करने के लिए पूर्व जिला संगठन सचिव मनोज लागुरी के नेतृत्व में विभिन्न टोलों में जागरुकता अभियान चलाया गया. स्वयंसेवी टीम के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि अंधविश्वास और आंतरिक कुरीतियों की वजह से लोग गुटबाजी खड़ा करते हैं. व्यर्थ और विभिन्न अफवाहों के फैलने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलता है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
चोरी-डकैती, बलात्कार और नशाखोरी आदि जैसी कई घटनाएं उत्पन्न होती हैं. गांव के विकास कार्यों में बाधा पहुंचती है. जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं और प्रखंड पंचायत में बिचौलिये हावी हो जाते हैं. टीम ने इस तरह की तमाम उदाहरणों के साथ-साथ ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन अभियान कार्यक्रम के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर साधुचरण सोय, रमेश कुल्डी, हरिचरण सोय, पूर्णचंद्र हाईबुरू, बिसुई कुल्डी सहित प्रबंध बियुसेस और नारा मिलन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp