Search

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : नितेश चंद्रवंशी

Koderma">https://koderma.nic.in/hi/">

कोडरमा जिले के सांसद आवास  में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. सेवा ही संगठन है के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में की गयी. नितेश चंद्रवंशी ने बताया कि सेवा ही संगठन है और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मंडलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्ली

के उप-राज्‍यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया

65 देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा भारत

नितेश चंद्रवंशी ने बताया कि सेवा ही संगठन है और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मंडलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.  साथ ही आज भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर खड़ा हो गया है. पूरे देश की निगाहें भारत पर है.  आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के 65 देशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है. इसे भी पढ़े :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-debris-of-the-shabby-roof-of-the-room-narrowly-survived/38001/">बोकारो

: कमरे की जर्जर छत का गिरा मलबा, बाल- बाल बचे लोग

बीजेपी द्वारा डोर टू डोर चलाया जायेगा जनसंपर्क अभियान

चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए. डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. टोली बनाकर टीकाकरण केंद्रों में हेल्पडेस्क बनवा कर लोगों को सहयोग करेंगे. अपने जिले में 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने में हमारे कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. इसे भी पढ़े :मारवाड़ी">https://lagatar.in/marwari-yuva-manch-placed-water-cooler-in-hanuman-temple-complex-on-station-road/38003/">मारवाड़ी

युवा मंच ने स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वाटर कुलर लगाया

निशुल्क टीकाकरण में करेंगे सहयोग

टीकाकरण सेवा में सहयोग कार्यक्रम का जिला संयोजक शशि भूषण प्रसाद को बनाया गया है. सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने मंडलों में 3 संयोजक बनाये. इसी के तहत बूथ, पंचायत और  ब्लॉक स्तर पर कमेटियों द्वारा व्यक्तियों को निशुल्क टीकाकरण में सहयोग करेंगे. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-death-due-to-not-getting-ambulance-on-time-family-commits/37991/">धनबाद

: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अपने आस-पास के लोगों को वैक्सीन लेने में करें मदद

वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन ले लिया है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आप भी वैक्सीन जरूर लें. साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए कहे. 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दिलवाने में सहयोग करें. पूर्व जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने भी टीका लगवा लिया है. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको एक परिचय पत्र या आधार कार्ड या वोटर कार्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना है. 45 साल से 59 साल के बीच भी कोई व्यक्ति बी.पी. ,शुगर, असाध्य रोग, टीवी ,कैंसर, अस्थमा आदि  तरह की बीमारियां हो तो आप अपने डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेकर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसे भी पढ़े :देश">https://lagatar.in/corona-is-growing-in-the-country-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-on-march-17/37996/">देश

में बढ़ रहा है कोरोना, पीएम मोदी ने 17 मार्च को बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

इस बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा ,बिंदेश्वरी बिहारी, जयप्रकाश राम, रमेश हर्ष धर सुधीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ,मनोज कुमार झुन्नु और सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा और अन्य लोगों शामिल थे. इसे भी पढ़े :बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-names-of-unqualified-beneficiaries-can-be-removed-from-permanent-waiting-list/37985/">बोकारो:

हटाये जा सकते हैं स्थाई प्रतीक्षा सूची में अयोग्य लाभुकों के नाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp