Search

झरिया में जागरूकता रथ, बताए कोविड से बचने-बचाने के उपाए

Dhanbad : मंगलवार यानी एक फरवरी को क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो का जागरूकता रथ झरिया प्रखंड पहुंचा और लोगों के बीच कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव, टीका एवं पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि के बारे में जागरूकता एवं जानकारी दी. रथ ने मुख्य रूप से झरिया चौक, पेट्रोल पंप भागा, सुदामडीह रेल फाटक एवं स्टेशन रोड में जागरूकता अभियान चलाया.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अभियान 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता रथ से कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों हेतु बूस्टर डोज संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान एवं कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार के बारे में भी बताया जा रहा है.

ताकि मिले योजनाओं का लाभ 

बता दें  कि इस रथ को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद सदर क्षेत्र के विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एवं गरीब कल्याण योजना के बारे में भी आम जनों को जानकारी दी जा रही है ताकि वह इन योजनाओं का भी लाभ ले सकें .

4 फरवरी तक धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह में 

26 जनवरी से चलने वाला यह कोरोना जागरूकता रथ 10 दिनों तक यानी 4 फरवरी तक धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह जिलों के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, गांवों, साप्ताहिक बाजारों, स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर लोगों को टीका लगवाने, ओमिक्रोन से बचाव, बुजुर्गों एवं युवा किशोरों हेतु एहतियाती डोज आदि के बारे में जागरूक करेगा. यह भी पढें : बीबीएमकेयू">https://lagatar.in/neither-vice-chancellor-nor-vice-chancellor-registrar-was-also-not-seen-in-bbmku/">बीबीएमकेयू

में न कुलपति, न प्रतिकुलपति, कुलसचिव भी नहीं दिखे   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp